23-06-2023, Friday
असम के 20 जिलों में बाढ़, 1 लाख से ज्यादा प्रभावित
बंगाल-बिहार में 11 लोगों की मौत
मौसम विभाग ने MP समेत 8 राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। उधर, असम के 20 जिलों में आई बाढ़ से 108 गांव पूरी तरह से डूब चुके हैं। इससे 1 लाख 20 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा नलबाड़ी जिले में बाढ़ से 45 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल और बिहार में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हुई है।असम का कुल क्षेत्रफल 78,438 वर्ग किमी है, लेकिन इसका 40 फीसदी हिस्सा बाढ़ की चपेट में रहता है। बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक, पहाड़ियों से आने वाले पानी की वजह से ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ता है। बाढ़ आने की ये सबसे बड़ी वजह है। ब्रह्मपुत्र से 49 सहायक नदियां जुड़ी हैं, जो हर साल तबाही लाती हैं।
More Stories
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप