CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Thursday, April 3   6:43:15

Gujarat Board Exams: बोर्ड की परीक्षा से चिंतित बच्चों को मिलेगी सहायता, करें इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क

बोर्ड की परीक्षा का समय जैसे ही निकट आता है, वैसे ही बच्चों की और मां बाप की टेंशन और बढ़ने लगती है। ऐसे में बच्चे टेंशन के मारे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते और माँ बाप कभी-कभी अपनी टेंशन भी, अपनी अपेक्षाएं भी बच्चों पर डाल देते हैं जिससे बच्चों का ध्यान और हट जाता है।

तो इस बोर्ड परीक्षा की कठिन परिस्थिति में बच्चों और माँ बाप का साथ देने के लिए गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है। यह 8 फरवरी 2024 को लाइव होगा और साइकोलोजिस्ट और अकादमिक एक्सपर्ट्स परीक्षा के अंतिम दिन तक इस टोल-फ्री नंबर 1800-233-5500 पर चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे।

इस नंबर को शुरू करने के पीछे का मकसद बच्चों और माँ बाप को इन बोर्ड परीक्षा के समय काउंसलिंग देने का है। इससे उनकी जितनी मदद हो सके उतना अच्छा होगा।

बोर्ड की परीक्षा गुजरात में 11 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगी।

आपको बता दें की पहले भी एक “सारथी” नाम की हेल्पलाइन अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जनवरी में शुरू की थी। यह हेल्पलाइन 24 घंटे चलती है जिसमें साइकोलोजिस्ट और अकादमिक एक्सपर्ट्स बच्चों को WhatsApp और फ़ोन कॉल्स के ज़रिये मार्गदर्शन देते हैं। बच्चे कभी भी इसके WhatsApp नंबर 99099 22648 के माध्यम से हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।