गुजरात के सूरत एयरपोर्ट से गोल्ड स्मगलिंग करने वाले गिरोह को पकड़ने में सूरत SOG को सफलता मिली है। एसओजी पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर से 64 लाख के सोने के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पेस्ट बनाकर सोने की स्मगलिंग करते थे।
इस मामले एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग बेग के अंदर रेकजिन में खास केमिकल के इस्तेमाल के साथ सोना लाते थे।पुलिस ने 924 ग्राम सोना बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 64 लाख रुपए है।

More Stories
धुएं से शुरू हुआ, सादगी में खत्म हुआ एक युग ;पोप फ्रांसिस का निधन , जानिए पोप की अंतिम विदाई की पूरी प्रक्रिया
नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 साल में ली आखिरी सांसें
इस देश को ‘भारत’ नाम किसने दिया? नामकरण की ऐतिहासिक यात्रा