गुजरात के सूरत एयरपोर्ट से गोल्ड स्मगलिंग करने वाले गिरोह को पकड़ने में सूरत SOG को सफलता मिली है। एसओजी पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर से 64 लाख के सोने के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पेस्ट बनाकर सोने की स्मगलिंग करते थे।
इस मामले एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग बेग के अंदर रेकजिन में खास केमिकल के इस्तेमाल के साथ सोना लाते थे।पुलिस ने 924 ग्राम सोना बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 64 लाख रुपए है।
More Stories
पाकिस्तान में विलुप्त हो रही मोहम्मद अली जिन्ना की मातृभाषा, गुजराती बचाने की मुहिम ने पकड़ी रफ्तार
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां