गुजरात के सूरत एयरपोर्ट से गोल्ड स्मगलिंग करने वाले गिरोह को पकड़ने में सूरत SOG को सफलता मिली है। एसओजी पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर से 64 लाख के सोने के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पेस्ट बनाकर सोने की स्मगलिंग करते थे।
इस मामले एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग बेग के अंदर रेकजिन में खास केमिकल के इस्तेमाल के साथ सोना लाते थे।पुलिस ने 924 ग्राम सोना बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 64 लाख रुपए है।
More Stories
अगर जावेद अख्तर गीतकार और पटकथा लेखक नहीं होते, तो वे क्या होते?
Sunita Williams बनी स्पेसवॉक की महारानी, 9वीं बार स्पेसवॉक कर रचा इतिहास
झारखंड का गांव जहां बचा था केवल एक पुरुष, उसकी मृत्यु के बाद महिलाओं ने दिया कंधा