29-02-2024
गुजरात के सूरत के कतारगाम बाल आश्रम के बाहर एक नवजात बच्ची मिलने की खबर सामने आई थी। 27 फरवरी (मंगलवार) इस बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दे,आश्रम के बाहर बच्ची गंभीर हालत में पाई गई थी, जिसके बाद उसे सूरत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड दिया। वही कतारगाम पुलिस ने इस मामले जांच कर महाराष्ट्र की 16 साल की युवती को बच्ची को छोड़ देने पर गिरफ्तार किया गया है।
26 फरवरी (सोमवार) को कतारगाम महाजन अनाथ बाल आश्रम के बाहर किसीने नवजात बच्ची को कपड़े में लपेट कर आश्रम के बाहर छोड़ दिया।सुबह एक राहगीर की नजर बच्ची पर पड़ी और कीड़ी के झुंड में पड़ी बच्ची की जानकारी 108 को देकर बच्ची को तुरंत सूरत के नई सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा उसे NICU में एडमिट कर ट्रीटमेंट शुरू की गई। लेकिन, ट्रीटमेंट के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद कतरगाम पुलिस ने इस मामले जांच शुरू की। कई सीसीटीवी फुटेजेस चेक किए गए, और एक रिक्शा चालक के आधार पर कतारगाम पुलिस ने आरोपियों को ढूंढ निकाला।
दरअसल, इस बच्ची को जन्म देने वाली मां महाराष्ट्र से तालुक रखती है। 16 साल की युवती बिन बियाहे गर्भवती हो गई जिस वजह से वो सिर्फ डिलिवरी के लिए सूरत आई थी। एक प्राइवेट नर्सिंग में डिलीवरी की गई, वही बच्ची का जन्म हुआ और रिक्शा चालक को बुला कर बच्ची को आश्रम के बाहर छोड़ दिया। फिलहाल, बच्ची के माता पिता और रिक्शा चालक से पूछताछ जारी है। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल