भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत पर सफाई दी है। उन्होंने बिना मास्क के यूरो कप टूर्नामेंट में मैच देखने पहुंचे पंत के लिए कहा कि हर वक्त मास्कर पहनकर रहना संभव नहीं है। पंत वेम्बली में इंग्लैंड और जर्मनी का प्री-क्वार्टरफाइनल मैच देखने पहुंचे थे। इसके बाद 8 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके साथ ही टीम इंडिया के थ्रो-डाउन एक्सपर्ट दयानंद गरानी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
पंत को आइसोलेशन में 8 दिन बीत चुके हैं और पॉजिटिव आने के बाद से उनकी 2 रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। हालांकि, उन्हें 7 दिन और लंदन में ही बिताना होगा। वहीं, दयानंद के संपर्क में आए बॉलिंग कोच भरत अरुण, ऋद्धिमान साहा और ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को भी आइसोलेट कर दिया गया है। यह सभी लंदन में सख्त क्वारैंटाइन नियमों का पालन कर रहे हैं।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग