राजस्थान में सीएम के नाम की घोषणा के कयासों के बीच दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर रात करीब 8 बजे पहुंचीं थी। इस दौरान सवा घंटे तक दोनों के बीच चर्चा चली। वहीं प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी आज दिल्ली पहुंच गए हैं। इधर, नड्डा से मुलाकात के बाद राजे ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि राजस्थान के लिए दो ऑब्जर्वर की नियुक्ति होगी। इनमें एक केंद्रीय मंत्री और एक संगठन के पदाधिकारी को शामिल किया जाएगा। इस मुलाकात के बाद ये दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार तक राजस्थान के नए सीएम फैसले को लेकर ऑब्जर्वर नियुक्त किए जा सकते हैं।
उधर, बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के कहने पर बाड़ेबंदी करने के ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा के आरोप को बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा ने गलत बताया है। कंवरलाल मीणा ने कहा- किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने जो आरोप लगाए हैं, वह सरासर गलत हैं। हम सब झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के विधायक हैं।
जीतने के बाद विधायक ललित मीणा सहित आरएसएस व भाजपा कार्यालय बारां गए थे। सुबह 6 बजे अपने-अपने घरों से हम सब गाड़ियों से जयपुर आए थे। आपसी सहमति से एक साथ होटल में रुके थे। बाड़ेबंदी जैसी बात कहना शरारतपूर्ण है। गलत है।
More Stories
अगर जावेद अख्तर गीतकार और पटकथा लेखक नहीं होते, तो वे क्या होते?
Sunita Williams बनी स्पेसवॉक की महारानी, 9वीं बार स्पेसवॉक कर रचा इतिहास
झारखंड का गांव जहां बचा था केवल एक पुरुष, उसकी मृत्यु के बाद महिलाओं ने दिया कंधा