तमिलनाडु में पिछले दो दिनों से तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं। कोविलपट्टी में नदियां और झीलें ओवरफ्लो हो गईं। दो झीलें फूट गईं और उनकी मरम्मत का काम जारी है। दक्षिणी जिलों पलायमकोट्टई में रविवार शाम 5:30 बजे तक 260 मिमी बारिश हुई थी। जबकि सोमवार सुबह 26 सेमी बारिश दर्ज की गई।
उधर कन्याकुमारी में 17 सेमी बारिश दर्ज की गई। वहीं थूटुकुडी जिले में, तालुका श्रीवैकुंटम में रविवार को 525 मिमी बारिश हुई। तूतीकोरिन जिले के तिरुचेंदुर में केवल 15 घंटों में करीब दो फीट बारिश हुई। बाढ़ जैसी स्थिति देखते हुए NDRF, SDRF के 250 जवानों को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और तेनकासी जिलों में तैनात किया गया है।
तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को चार जिलों तिरुनेलवेली, थूटुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी। बैंकों को भी बंद करने का आदेश दिया गया। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 18-19 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूटुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई और तंजावुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल