डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन का टारगेट दिया है। टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए।
जो रूट ने 86 बॉल पर 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए।
जॉनी बेयरस्टो ने 33 रनों का योगदान दिया। कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी ने 3 विकेट झटके। ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर को दो-दो विकेट मिले।118 रन के टीम स्कोर पर चौथा विकेट गंवाने के बाद रूट और बटलर की जोड़ी ने इंग्लिश टीम को संभाला। दोनों ने 72 बॉल पर 70 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को मैट हेनरी ने जोस बटलर को आउट करके तोड़ा।
नंबर-3 पर खेलने उतरे इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने वनडे करियर की 37वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 57 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की।
More Stories
वडोदरा के समा तालाब के पास क्यों हुआ फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन? लागत दुगनी होने से किसका फायदा!
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए बने दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
संसद में अंबेडकर को लेकर हंगामा, जानें पूरा मामला