कल रात 12:00 बजे के बाद देश भर में तीन नए कानून लागू कर दिए गए है,और औपनिवेशिक कानूनों का अंत हो गया है। नए कानून के तहत दिल्ली के कमला मार्केट थाने में पहली FIR दर्ज हुई है।
आज 1जुलाई से देश में तीन नए कानून लागू हो चुके है। इन कानूनो के लागू होने के साथ ही औपनिवेशिक कानून समाप्त हो गए है।दिल्ली में नए BNS कानून की धारा 285 के अंतर्गत कमला मार्केट थाने में पहली FIR दर्ज हुई है।
कल देर रात पेट्रोलिंग के समय रेलवे स्टेशन के पास बीच सड़क पर रेहड़ी लगाकर पानी, गुटखा बेचने वाले एक व्यक्ति को देखा ।इस व्यक्ति की रेहड़ी के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही थी। कई बार वहां से हटने को कहने के बावजूद भी जब वह वहां से नहीं हटा, तो उसका नाम जानकर पुलिस कर्मी ने नए कानून BNS की धारा 285 के तहत फिर दर्ज करके जांच शुरू करती है।

More Stories
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!
गुजरात में एक और ट्रेनिंग सेंटर का विमान हादसा ; अमरेली के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश, धमाके के बाद पायलट की मौत
भारत के इन 7 राज्यों में महिलाएं करती हैं सबसे ज्यादा शराब का सेवन, अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे