वडोदरा के अल्कापुरी रोड स्थित गरनाला में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है।
अल्कापुरी के इस गरनाला में यह भीषण आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। यह आग वडोदरा के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म No.1 से शुरू हुई थी जो अभी गरनाला पर भरी प्रभाव में हैं।
वडोदरा शहर को अलकापुरी रेलवे स्टेशन से जोड़ता हुआ गरनाला तरह-तरह के होर्डिंग्स के साथ सजाया गया है, लेकिन यह हार्डिंग्स ही गरनाला के लिए मुसीबत बन गए।यहां होर्डिंग्स में लाइटिंग भी की गई है, ऐसे में शॉर्ट सर्किट की वजह से यहां आग लग गई और आग ने देखते ही देखते बड़ा स्वरूप धारण कर लिया। दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान सभी होर्डिंग्स आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गए और आवाजाही के लिए रास्ता भी बंद कर दिया गया।
हालाकि, जब यह घटना हुई तब वह आसपास कोई भी मौजूद नही था, जिसके वजह से वह उस स्थान पर किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं आई है।
इस घटना के तुरंत बाद वहा तैनात पुलिस कर्मियों ने गरनाला को दोनो तरफ से बंद कर दिया है, जिसके बाद अभी उस रास्ते से सभी आवाजाही बंद कर रखी है।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल