इनफर्टिलिटी (Infertility)आज दे दौर में ऐसी समस्या बन गई है जिससे दुनियाभर में कई लोग जूझ रहे हैं। बच्चे की चाह रखने वाले कपल्स के लिए यह काफी डिप्रेसिंग हो सकता है। इसलिए फर्टिलिटी से जुड़ी किसी भी बात को हल्के में नहीं लेना चाहिए। साथ ही, इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए कि किन एहतियातों को बरतने से आप इनफर्टिलिटी के खतरे को कम कर सकते हैं। इसके लिए VNMTV ने वडोदरा की Infertility पर फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट Dr. Sushma Baxi से खास चर्चा की। जिसमें उन्होंने इस समस्या के बारे में अपनी राय साझा की यूट्यूब पर देखें पूरा वीडियो-

More Stories
दुबई शहजादी खान केस, कानून के आगे मजबूर हुई एक पिता की गुहार
गुजरात में मार्च के दूसरे सप्ताह में बढ़ेगा गर्मी का कहर, इन इलाकों में होगी सबसे ज्यादा तपन
भाषा बांटती नहीं भारत को .. फिर क्यों खींची लकीरें ?