CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 2   2:40:09

बिग बॉस के विनर बने एल्विश यादव, तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड

15-08-2023

बिग बॉस ओटीटी 2′ में जिस पल का इंतजार था, वह आ गया। 14 अगस्त की रात फिनाले हो गया और ‘राव साहब’ यानी एल्विश यादव विनर बन गए। विनर बनने पर एल्विश यादव को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला। वहीं अभिषेक मल्हन फर्स्ट रनर-अप रहे। जबकि मनीषा रानी तीसरे नंबर पर रहीं।

एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विनर बनकर इतिहास रच दिया। बिग बॉस के 16-17 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ, जब कोई वाइल्डकार्ड शो जीता हो। लेकिन इस बार हुआ।

Bigg Boss OTT 2 के फिनाले में खुद Salman Khan ने भी यह बात कही कि अगर इस बार Elvish Yadav जीत गए तो इतिहास बन जाएगा। और सच में ऐसा ही हुआ। एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आकर घरवालों के साथ-साथ शो का भी सिस्टम हिला दिया। एल्विश यादव ने अपने वन लाइनर, गेम प्लान और स्ट्रैटिजी से शो जीत लिया।

वोटों और फैन फॉलोइंग के मामले में अभिषेक और एल्विश के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। फिनाले पर 15 मिनट के लिए लाइव वोटिंग खोली गई, जिसमें टॉप-2 फाइनलिस्ट यानी अभिषेक मल्हन और एल्विश यादव के लिए वोटिंग हुई। सलमान ने बताया कि एल्विश और अभिषेक के बीच वोटों के लिए कड़ी टक्कर हुई।

बता दे कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विनर फिनाले वीक के वोट्स और फिनाले पर 15 मिनट के लिए खोली गई वोटिंग लाइन के आधार पर तय किया गया। और उसमें एल्विश आर्मी ने ‘फुकरा इंसान’ अभिषेक मल्हन को मात दे दी। गुरुग्राम के छोरे एल्विश यादव ने रिकॉर्ड बना दिया।