हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। भारी बारिश के कारण यहां जगह-जगह से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक ओर सोलन में भूस्खलन के चलते सात लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। वहीं दूसरी ओर राजधानी शिमला में भी बड़ा हादसा हुआ है। यहां समरहिल में शिव मंदिर पर पहाड़ टूटकर गिर गया। मलबे में लगभग कई लोगों के दबे होने की खबर सामने आ रही है। अब तक नौ शव बरामद किए जा चुके हैं।
खबरों के अनुसार यह हादसा शिमला के समरहिल इलाके का है। जहां शिव मंदिर भूस्खलन की चपेट में आ गया। इसके कारण लगभग 50 लोग मलबे में दब गए हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत
भारी बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं। मंदिर के ऊपर मलबे के साथ चार से पांच पेड़ आ गिरे। इससे ज्यादा नुकसान हुआ है। NDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।
मंदिर में दबे एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार को फोन कर जल्द रेस्क्यू करने की गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर शोक जाहिर करते हुए ट्विट किया है कि हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर त्रासदी हुई है, पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से बादल फटने और भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं, जिससे बहुमूल्य जान-माल का नुकसान हुआ है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे फिसलन वाले क्षेत्रों से बचें और जल निकायों से दूर रहें।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत