एक ओर जहां गुजरात में पिछले 18 दिनों के बाद सबसे अधिक 19 मामले कोरोना के दर्ज हुए है,और राज्य एक्टिव केस का अंक 150 के पार गया है,वही डेंग्यु,चिकनगुनिया,और डायरिया ने भी सिर उठाया है। बड़ोदरा में मॉनसून सीजन में जलजन्य, और मच्छरों से फैलती बीमारियों मैं बढ़ोतरी हुई है। खास तौर पर डेंगू, चिकनगुनिया और डायरिया के मामले में बढ़ोतरी देखी गई है ।इसको लेकर वीएमसी की 246 टीमों द्वारा शहर के 336 इलाकों में 35000 से अधिक घरों में जांच की गई जिनमें से 12600 से अधिक घरों में फागिंग की गई। वही नव निर्माण होती इमारतों की तकरीबन 28 साइट को नोटिस भेजा गया है ।डेंगू के 48, चिकनगुनिया के 16 केस, टाइफाइड के 3 और डायरिया के 55 केस ऑन रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं , बुखार के 595 मामले सामने आए हैं, जबकि जलजन्य बुखार के 176 केस पाए गए हैं।यह आंकड़ा अधिक भी हो सकता है। SSG हॉस्पिटल में डेंग्यू और चिकनगुनिया के मरीजों में बढ़ोतरी नजर आ रही है।
More Stories
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी