CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Saturday, March 29   2:29:31

खालिस्तान मूवमेंट चला रहे आतंकी पन्नू की मौत

06-07-2023, Thursday

अमेरिका में कार एक्सीडेंट में आतंकी पन्नू की मौत

आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना और खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की सड़क दुर्घटना में मौत का दावा किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका के हाईवे 101 पर पन्नू की कार का एक्सीडेंट हुआ। दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि पन्नू की मौत की खबर अफवाह है, वह जल्द सामने आएगा।
पन्नू मूल रूप से अमृतसर के खानकोट गांव का रहने वाला था।​ अमेरिका में बैठकर लंबे समय से ‘पंजाब रेफरेंडम 2020’ नाम से खालिस्तानी आंदोलन चला रहा था। वह सिखों को उकसाने की कोशिश करता। पंजाब के गैंगस्टर्स और युवाओं को खालिस्तान की खातिर लड़ने के लिए उकसाता। इसके बाद गृह मंत्रालय ने उसे आतंकी घोषित कर दिया था।