5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का आगाज जीत से किया है। नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड की लीडरशिप में उतरी CSK ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराया।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार रात RCB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। विराट कोहली 20 बॉल पर 21 रन ही बना सके। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। शिवम दुबे (34) और रवींद्र जडेजा (25) ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़े।
जीत के हीरो लेफ्ट हैंड पेसर मुस्तफिजुर रहमान रहे। उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट झटके। रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

More Stories
बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए घर में जरूर रखें ये आयुर्वेदिक औषधियां
भारत की मिसाइल ताकत को मिला नया सम्मान: अब UAE भी खरीदेगा ‘आकाश’ रक्षा प्रणाली!
खून का सौदागर तहव्वुर राणा अब भारतीय कानून के कटघरे में….अब नहीं बचेगा 26/11 का गुनहगार!