5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का आगाज जीत से किया है। नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड की लीडरशिप में उतरी CSK ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराया।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार रात RCB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। विराट कोहली 20 बॉल पर 21 रन ही बना सके। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। शिवम दुबे (34) और रवींद्र जडेजा (25) ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़े।
जीत के हीरो लेफ्ट हैंड पेसर मुस्तफिजुर रहमान रहे। उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट झटके। रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा