गुजरात इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स नवगठित गुजरात कैबिनेट के सदस्यों पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की।यह रिपोर्ट गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा 24 नए शामिल किए गए मंत्रियों को विभागों के आवंटन के एक दिन बाद आई है।रिपोर्ट के अनुसार मंत्रिमंडल के सात मंत्री (28 प्रतिशत) आपराधिक मामलों का सामना करते हैं, जिनमें से तीन पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं। नए मंत्रियों में से 19 करोड़पति हैं।रिपोर्ट के मुताबिक 25 मंत्रियों की औसत संपत्ति 3.95 करोड़ रुपये आंकी गई है।सर्वाधिक घोषित संपत्ति वाले मंत्री विसनगर निर्वाचन क्षेत्र से 14.95 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हृषिकेश गणेशभाई पटेल हैं। उनके बाद अहमदाबाद निर्वाचन क्षेत्र से जगदीश पांचाल निकोल 14.75 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हैं, जबकि संतरामपुर निर्वाचन क्षेत्र के कुबेर डिंडोर के पास 10.94 करोड़ रुपये की संपत्ति है।सबसे कम घोषित संपत्ति वाले मंत्री महमेदाबाद निर्वाचन क्षेत्र से चौहान अर्जुनसिंह उदेसिंह हैं, जिनकी संपत्ति 12.57 लाख रुपये है।
More Stories
गुजरात में सगे जमाई ने सास को उतारा मौत के घाट, जानिए आखिर क्यों उठाया यह खौफनाक कदम?
लाला लाजपत राय की प्रेरणा से बनी भारत की शान, पंजाब नेशनल बैंक की ऐतिहासिक यात्रा
ठंड में मन क्यों रहता है उदास? कहीं आप भी तो नहीं हैं विंटर डिप्रेशन का शिकार?