विश्व में कोरोना के नए 34,08,113 केस चौबीस घंटों में सामने आए हैं।भारत में शुक्रवार को 2,32,142 कोरोना केस दर्ज किए गए है।वहीं गुजरात में कोरोना केस में लगातार कमी आ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में नए 12131 मामले दर्ज हुए हैं, वहीं तीसरी लहर में पहली बार 30 लोगों की मौत भी हुई है। 20,070 मरीज रिकवर हुए हैं ऐसे में राज्य का रिकवरी रेट बढ़ कर 89.56% हो गया है। इसी बीच गुजरात में रात्रि कर्फ्यू को 4 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। 4 फरवरी तक गुजरात के 8 महानगर समेत के 27 शहरों में रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं गुजरात के वडोदरा में कोरोना के नए 2527 केस सामने आए हैं।
More Stories
धुएं से शुरू हुआ, सादगी में खत्म हुआ एक युग ;पोप फ्रांसिस का निधन , जानिए पोप की अंतिम विदाई की पूरी प्रक्रिया
नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 साल में ली आखिरी सांसें
इस देश को ‘भारत’ नाम किसने दिया? नामकरण की ऐतिहासिक यात्रा