19-06-2023, Monday
जानबूझकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया : राइटर
आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म के विवादित डायलॉग्स बदलने का फैसला किया है। राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ट्वीट कर कहा कि इसी हफ्ते बदलाव हो जाएगा। मनोज का कहना है कि उन्होंने फिल्म में ये भाषा गलती से नहीं, बल्कि जानबूझकर इस्तेमाल की थी। ताकि यंग ऑडियंस रिलेट कर सके।
इधर, सीता को भारत की बेटी बताए जाने पर नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन्द्र शाह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने क्षेत्र में आज से हिंदी फिल्मों की रिलीज पर बैन लगा दिया है। फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। पहले दिन 140 करोड़ के रिकॉर्ड कलेक्शन के बाद अब तक 240 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर चुकी है।

More Stories
नितांशी गोयलः ट्विंकल ट्विंकल जे़न-ज़ी स्टार!
राम चरण ; 40 की उम्र में सुपरस्टारडम की ऊंचाइयां, दुश्मनी भुलाकर रचाई दोस्ती और बनाई करोड़ों की दौलत
पैरोडी पर बवाल: कुणाल कामरा के व्यंग्य को मिला कानूनी नोटिस, कॉमेडी और सेंसरशिप के बीच छिड़ी जंग