CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Thursday, February 27   5:18:17

Atishi and Sanjay Singh

“केजरीवाल की हत्या की साज़िश चल रही है” – संजय सिंह और आतिशी ने लगाए BJP पर गंभीर आरोप

अरविंद केजरीवाल पर कल ED द्वारा लगाए गए आरोपों का आतिशी ने जवाब दिया है। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होनें बताया कि डायबिटीज के मरीज़ को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए अपने पास मिठाई और कोई भी मीठी चीज़ रखने को कहा जाता है। इसलिए अरविंद केजरीवाल अपने पास मिठाई और आम रखते हैं। साथ ही उसने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल को मारने की साज़िश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

तो एक बार फिर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है। दरअसल कल ED ने अरविंद केजरीवाल पर जानबूचकर आम और मिठाई खाने के आरोप लगाए थे जिससे की उन्हें ज़मानत मिल सके। उनके इसी आरोप का जवाब आज एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान AAP मंत्री आतिशी ने दिया है।

ED के इलज़ाम और उनके जवाब:

1. इलज़ाम:
ED ने इलज़ाम लगाया कि केजरीवाल हर रोज़ आलू पूरी जैसा खान खाकर अपना शुगर लेवल बढ़ा रहे हैं।

आतिशी का जवाब:
इसी आरोप का आतिशी ने जवाब दिया कि ED ने कोर्ट में जो केजरीवाल का डाइट प्लान भेजा था उसमें साफ़-साफ़ लिखा है कि उन्होनें आलू-पूरी नवरात्र के पहले दिन खाए थे। हिन्दू धर्म में नवरात्री के पहले दिन आलू पूरी का भोजन बनता है।

2. इलज़ाम:
अरविंद केजरीवाल जेल में मीठी चाय पी रहे हैं, खूब सारी चीनी डालकर।

आतिशी का जवाब:
केजरीवाल को डॉक्टर्स द्वारा दी हुई शुगरफ्री एरीथ्रिटल स्वीटनर वाली चाय ही बना कर दी जाती है। और मिठाई भी उसी स्वीटनर की बनती है।

इसके अलावा सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर केजरीवाल की हत्या करने की साज़िश जैसे बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होनें कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के इशारों पर अरविंद केजरीवाल जी को जान से मारने की साज़िश रची जा रही है। अरविंद केजरीवाल जी पिछले 30 वर्षों से शुगर के मरीज़ हैं। वह Insulin लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद जेल में उन्हें Insulin नहीं दिया जा रहा है। हम चुनाव आयोग और राष्ट्रपति से मिलकर इस साज़िश में हिस्सा बन रहे अधिकारियों के निलंबन की मांग करेंगे।”

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को Insulin नहीं दिया जा रहा है। उन्होनें केजरीवाल के पूरे हफ्ते का शुगर लेवल का चार्ट भी अपने X अकाउंट पर डाला है।

12 अप्रैल को 320
13 अप्रैल को 270
14 अप्रैल को 300
15 अप्रैल को 300
16 अप्रैल को 250
17 अप्रैल को 280

और यह चार्ट डालने के बाद AAP ने सवाल किया कि इतना शुगर लेवल गिरने के बाद भी जेल प्रशासन अरविंद केजरीवाल जी को Insulin क्यों नहीं दे रहा है।