2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र तैयार कर लिया है। इसे आने वाले दिनों में CWC यानी कांग्रेस कार्य समिति द्वारा पारित होने के बाद जारी किया जाएगा।
कांग्रेस कार्य समिति से जुड़े सूत्र ने प्रस्तावित घोषणापत्र के ब्लूप्रिंट की जानकारी दी। इसमें रोजगार, महंगाई से राहत और सामाजिक न्याय पर खास फोकस किया गया है।
युवाओं को अपने पाले में करने की रणनीति के तहत कांग्रेस केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों को भरने का वादा करने जा रही है। मुस्लिमों को रिझाने के लिए सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करने की बात भी कही गई है।
कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए 6 हजार महीना और केंद्र सरकार की नौकरियों में 33% आरक्षण का जिक्र भी किया गया है। OBC वोट बैंक को साधने के लिए जाति आधारित जनगणना करवाने और पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाने का भी वादा किया गया है।
More Stories
अहमदाबाद-मुंबई कॉरिडोर पर दौड़ेगी ‘मेड इन इंडिया’ बुलेट ट्रेन, 866 करोड़ रुपये में तैयार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती 2025: स्वतंत्रता संग्राम के नायक की वीरता को सलाम
डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों के बीच सोने की कीमतें 11 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं