18-10-2023
गुजरात राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी द्वारा रात 12 बजे बाद भी गरबा जारी रखने के निर्देश दिए गए होने की बात सामने आई है। वैसे इस मामले कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, ऐसे में हर्ष संघवी की बात का बतंगड़ बनाया गया होने की चर्चा हो रही है,इसी बीच मीडिया पर्सन और लो की पढ़ाई करने वाले जागरूक नागरिक ने हाई कोर्ट के जज सुनीता अग्रवाल और जज अनिरुद्ध की बेंच समक्ष एक याचिका दायर की है,जिसमें हाईकोर्ट में तीन शिकायत की गई होने की बात कही गई है।
ध्वनि प्रदूषण,सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के उलझन का विरोध करते हुए इसे कोर्ट आफ कंटेंप्ट का केस करार दिया है। लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले सीधे कोर्ट में याचिका दायर करने के बजाय पुलिस में FIR करने की बात कही है।

More Stories
पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप: इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत कई इलाकों में धरती हिली
झटका या इंसाफ़? अमेरिका की ‘करंट’ सज़ा और राणा की फांसी की उलझन
कौन हैं रुतुजा पाटिल? जो बनने जा रहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहू