21-06-2023, Wednesday
साजिद मीर को डिक्लेयर किया जाना था ग्लोबल टेररिस्ट
मुंबई हमले में शामिल था आतंकी साजिद मीर
मुंबई में 26/11 के हमले में वांटेड लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के प्रस्ताव को चीन ने रोक दिया है। अमेरिका ने यूनाइडेट नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति की बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया था। अमेरिका ने भारत के समर्थन से यह प्रस्ताव रखा था।
चीन ने सितंबर 2022 में भी साजिद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के प्रस्ताव पर रोक लगाई थी। साजिद मीर मुंबई में हमले के दौरान अजमल कसाब और बाकी आतंकियों को फोन पर निर्देश दे रहा था। भारत ने सबूत के तौर पर 2022 में उसका ऑडियो UNSC की मीटिंग में सुनाया था। जिंदा पकड़े गए आतंकी कसाब ने भी अपने साथियों में साजिद मीर का नाम लिया था।

More Stories
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया