क्रिकेट की दुनिया का सबसे महामुकाबला शुरू होने में महज 2 महीने से भी कम समय रह गया है। इसे लेकर आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा, लेकिन कुछ मैचों की तारीख बदल गई हैं।
इस में पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड का उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इससे पहले ये दोनों टीमें 2019 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थीं। इन्हीं दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा। इसके अलावा भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
इन मैचों को किया गया री-शेड्यूल
- भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अब 15 अक्टूबर को नहीं बल्कि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।
- इस वजह से 14 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच 15 अक्टूबर को होगा।
- पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच अब 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को होगा।
- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच 13 अक्टूबर की बजाय 12 अक्टूबर को होगा।
- न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का मैच 14 अक्टूबर की बजाय 13 अक्टूबर को होगा।
- इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच दोपहर की बजाय सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।
More Stories
‘भाजपा और कांग्रेस मिलकर AAP को रोकना चाहती हैं…’, राज्यपाल के जांच आदेश पर बोले अरविंद केजरीवाल
तीसरी बार बेटी होने पर पति की हैवानियत, पत्नी को जलाया जिंदा !
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, महागठबंधन के साथी ने उतारे 11 उम्मीदवार