Guna Bus Accident : मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार देर शाम रात डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस में आग लग गई। 12 लोग जिंदा जल गए। वहीं, डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई है। इस तरह हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। करीब 16 लोग झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक डंपर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई। दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका। गुना SP विजय कुमार खत्री ने बताया कि बस में करीब 30 सवारियां थीं।
More Stories
”Emergency” Review : कंगना रनौत की शानदार अदाकारी और ऐतिहासिक ड्रामा ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी ,गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए देने का वादा
स्पेस डिब्रिज: पृथ्वी के भविष्य के लिए बढ़ता हुआ खतरा, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी