CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 18, 2024

हरियाणा हिंसा के बाद बुलडोजर कार्रवाई जारी, नूंह में इंटरनेट बंद के साथ कर्फ्यू

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद तनावपूर्ण हालात के चलते कर्फ्यू जारी है। वहीं साथ लगते जिलों में लगाई गई पाबंदी धीरे-धीरे हटने लगी है। हालांकि धारा 144 अभी भी लागू है। वहीं हिंसा के बाद शुरू हुई बुलडोजर कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी है। दंगे में शामिल लोगों के घर-दुकान और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है।

हिंसा के बाद जिस सहारा होटल से पत्थरबाजी की गई थी, प्रशासन ने उसे गिरा दिया है। रविवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में इस होटल पर बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि ये सब 31 जुलाई की हिंसा में शामिल दंगाइयों के हैं या इनका दंगा फैलाने में इस्तेमाल हुआ।

वहीं, नूंह हिंसा के दौरान गुरुग्राम के प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर हत्या की FIR दर्ज की है। यह केस गुरुग्राम के सोहना में दर्ज कराया गया है। हालांकि जावेद का कहना है कि ये केस गलत है, वे उस दिन इलाके में थे ही नहीं।