CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   6:49:19

रेमडेसीविर की बड़ी कालाबाज़ारी वड़ोदरा में उजागर 90 रेमडेसीविर के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरोना के इलाज में रेमदेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल इन दिनों खूब हो रहा है, और इंजेक्शन की किल्लत भी लगातार सामने आ रही है।इसी बीच इंजेक्शन का ब्लैक मार्केटिंग भी लगातार उजागर हो रहा है। ऐसा ही एक रेकेट क्राइम ब्रांच पुलिस ने उजागर करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 90 रेमदेसीविर इंजेक्शन बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत ₹4,86,000 रुपये हैं। पुलिस ने 7,61,000 का कुल मुद्दामाल जप्त किया है। जिस पर शहर के पुलिस कमिश्नर डॉ शमशेर सिंह ने जानकारी दी।