कारेलीबाग के बुजुर्ग को अंधेरे में रखकर उनकी संपत्ति का वील बनाने मामले विवाद में आई भारतीय जनता पार्टी की नगरसेवक छाया खरादी एक और मामले में फंस गई है।कारेलीबाग के अमित नगर निकट पानी पुरी का ठेला लगाने वाले युवक ने छाया खरादी पर 1000 रुपये मांगे होने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। युवक ललित परमार का कहना है कि 2 महीने पहले काउंसिलर छाया खरादी ने उन्हें बुलाया था और ठेला लगाने के लिए ₹1000 मांगे थे। इससे पहले वे 70 समोसे ले गई थी उसके भी पैसे नहीं दिए है।वैसे उन पर लगे आरोपों को भाजपा की नगरसेवक छाया खरादी ने खारिज किया है।
More Stories
राजकोट में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग: रातभर संघर्ष के बावजूद राहत की किरण नहीं
‘कुंभकर्ण एक वैज्ञानिक थे, पुष्पक विमान भारत का प्राचीन आविष्कार था’ आनंदीबेन पटेल के दावों पर एक नज़र
गुजरात के धंधुका में डॉक्टर की लापरवाही से किसान की मौत, परिवार ने की कड़ी कार्रवाई की मांग