कारेलीबाग के बुजुर्ग को अंधेरे में रखकर उनकी संपत्ति का वील बनाने मामले विवाद में आई भारतीय जनता पार्टी की नगरसेवक छाया खरादी एक और मामले में फंस गई है।कारेलीबाग के अमित नगर निकट पानी पुरी का ठेला लगाने वाले युवक ने छाया खरादी पर 1000 रुपये मांगे होने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। युवक ललित परमार का कहना है कि 2 महीने पहले काउंसिलर छाया खरादी ने उन्हें बुलाया था और ठेला लगाने के लिए ₹1000 मांगे थे। इससे पहले वे 70 समोसे ले गई थी उसके भी पैसे नहीं दिए है।वैसे उन पर लगे आरोपों को भाजपा की नगरसेवक छाया खरादी ने खारिज किया है।
More Stories
पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस को मिला सनसनीखेज धमकी भरा कॉल
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा