05-10-2023
भाजपा ने राहुल गांधी को नए जमाने का रावण बताते हुए पोस्टर जारी कर उन्हें धर्म और राम विरोधी बता दिया है। भाजपा ने जॉर्ज सोरोस पर भी निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया है कि राहुल गांधी का एकमात्र लक्ष्य भारत को बर्बाद करना है।
भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राहुल गांधी का जो पोस्टर जारी किया है, उसमें उनके 7 सिर दिखाए गए हैं और उसके ऊपर लिखा गया है – ‘भारत खतरे में है।’ राहुल गांधी की 7 सिरों वाली तस्वीर के नीचे अंग्रेजी भाषा के बड़े अक्षरों में ‘रावण’ लिखा गया है और उसके नीचे ‘ए कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन डायरेक्टेड बाय जॉर्ज सोरोस’ लिखा गया है। पोस्टर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते हुए भाजपा ने लिखा है, “नये जमाने का रावण यहां है। वह दुष्ट है। धर्म विरोधी, राम विरोधी है। उनका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है।”
इसके साथ ही बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से घमंडिया फाइल्स नाम से चौथा एपिसोड जारी किया है, बीजेपी ने इस चेप्टर में पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज टीएमसी (TMC) पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘TMC के राज में बंगाल में चुनाव जीतने के लिए कैसे उड़ाई जाती है लोकतंत्र की धज्जियां, मारपीट, हत्या और बलात्कार से गांव-गांव तक फैला है ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं का खौफ।’ 3 मिनट 50 सेकेंड के एक वीडियो को पोस्ट करके बीजेपी ने पश्चिम बंगाल का हाल बताया है।
More Stories
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी