हालही में दिल्ली के जहांगीरपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक भोजनालय के मालिक को राम भगवान की फोटो वाली डिस्पोजल प्लेटों में बिरयानी परोसने के मामले में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जांच के दौरान पता चला कि उस मालिक ने एक फैक्ट्री से 1000 प्लेटें खरीदी थी जिसमें से 4 प्लेटों पर रामजी की तस्वीर छपी हुई मिली। जानकारी के मुताबिक मालिक इस बात से बिलकुल अज्ञात था।
दरअसल यह मामला तब सामने आया जब शनिवार दोपहर दिल्ली पुलिस को जहांगीरपुरी से भगवान राम की तस्वीर वाली प्लेटों पर बिरयानी बेचने की सूचना मिली थी। किसी ने पुलिस को बताया था कि उस भोजनालय में रामजी की तस्वीर वाली प्लेट में बिरयानी परोसकर दी जा रही है। घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो पहले से ही कुछ लोग दूकान के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें वह प्रदर्शन रोकने को कहा गया लेकिन, वे कई बार समझाने पर भी वह नहीं माने। आखिरकार इस मामले की उचित जांच की जाएगी ऐसा आश्वासन मिलने के बाद वहां का गर्म माहौल ठंडा हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकानदार को CrPC की धारा 107/151 (निवारक हिरासत) के तहत हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि कुछ समय बाद उसे छोड़ भी दिया गया। लेकिन वहां की प्लेटें जब्त कर ली गई हैं। अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन जांच की जा रही है।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!