कई दिनों से गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे की अटकलें चल रही थी।जिस पर आज खुद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने विराम लगा दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में सरदार भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। जिसमें मुख्यमंत्री विजय रुपाणी शामिल हुए और उसके बाद कमलम में आयोजित बैठक के बाद विजय रुपाणी ने अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी का बहुत सहयोग मिला है अब नई ऊर्जा के साथ भारतीय जनता पार्टी नए नेतृत्व में आगे बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नेतृत्व में बदलाव हमेशा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा रही है।उसी पर चलते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है। अब ऐसे में गुजरात के नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा उसकी अटकलें तेज हो गई है।
More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?