24-03-2023, Friday
रमजान का पहला रोजा आज से
रमजान का महीना इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना होता है। इसे पाक और अल्लाह की इबादत का महीना कहा जाता है। रमजान में सभी मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं।रोजा में केवल उपवास ही नहीं होता बल्कि इस दौरान ज्यादा से ज्यादा समय इबादत की जाती है और दिल, दिमाग, शरीर सभी को पाक रखा जाता है।इस साल रमजान महीने की शुरुआत 23 मार्च से हुई है और पहला रोजा आज 24 मार्च से रखा गया है। 22 मार्च को चांद नजर नहीं आने के कारण प्रमुख मुस्लिम संस्थाओं की ओर से ऐलान किया गया कि, जुम्मा के दिन से रोजे की शुरुआत होगी और पहली रमानुकूल मुबारक 24 मार्च को होगी।
More Stories
गुरु नानक जयंती: सत्य, सेवा और समरसता का अद्वितीय संदेश
देवउठनी एकादशी के 5 सबसे खास उपाय: कर्ज और बीमारी से मिलेगी मुक्ति, घर में आएगी सुख-समृद्धि
छठ पूजा: आज शाम को नदी के तट पर डूबते सूर्य दिया जाएगा अर्घ्य, जानें सबसे पहले किसने की थी छठ पूजा