24-03-2023, Friday
रमजान का पहला रोजा आज से
रमजान का महीना इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना होता है। इसे पाक और अल्लाह की इबादत का महीना कहा जाता है। रमजान में सभी मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं।रोजा में केवल उपवास ही नहीं होता बल्कि इस दौरान ज्यादा से ज्यादा समय इबादत की जाती है और दिल, दिमाग, शरीर सभी को पाक रखा जाता है।इस साल रमजान महीने की शुरुआत 23 मार्च से हुई है और पहला रोजा आज 24 मार्च से रखा गया है। 22 मार्च को चांद नजर नहीं आने के कारण प्रमुख मुस्लिम संस्थाओं की ओर से ऐलान किया गया कि, जुम्मा के दिन से रोजे की शुरुआत होगी और पहली रमानुकूल मुबारक 24 मार्च को होगी।
More Stories
नवजीवन का उत्सव: उगादी, गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि में परंपरा, भक्ति और उल्लास का संगम
वासंती नवरात्रि की शुरुआत: घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और व्रत के वैज्ञानिक फायदे
होली पर यात्रियों को तोहफा: दिल्ली से स्पेशल ट्रेनों की सौगात