21-06-2023, Wednesday
रथयात्रा देख रहे एक युवक की मौत
बालकनी गिरने से 3 बच्चों समेत 38 घायल
अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान दो मंजिला इमारत की बालकनी गिर गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 38 लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं। हादसे के पीछे महानगर पालिका की लापरवाही सामने आई है।
रथ यात्रा मार्ग के जर्जर घरों को नोटिस दिया जाना था, लेकिन जांच के बाद भी इस मकान के लिए कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। हादसे के बाद जब घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब नगर पालिका की टीम नोटिस लेकर टूटे हुए घर के मालिक के पास पहुंच गई।

More Stories
पाटन के समी-राधनपुर हाईवे पर एसटी बस और रिक्शा की टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत
क्या बिखरने वाली है ‘टीम केजरीवाल’ ? गुजरात में फिर से एक्टिव ‘ऑपरेशन लोटस’!
राहुल गांधी का गुजरात दौरा: 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज़