अफगानिस्तान पर कट्टरपंथी संगठन तालिबान का कब्जा होने के बाद अफगानिस्तान छोड़कर भागे राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने परिवार के साथ अबू धाबी में हैं। संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है। उसने बताया कि मानवता के आधार पर यूएई राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार का स्वागत करता है। हालांकि, वह वहां पर किस जगह पर हैं इसके बारे में कुछ भी ज्यादा जानकारी नहीं बताई गई है।
More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में