देश की सारी राजनीतिक पार्टियों के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है। शनिवार की दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी। ये विधानसभा चुनाव ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होंगे।
चुनाव आयोग ने कहा है कि आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक ये लोकसभा चुनाव सात से आठ चरणों में आयोजित किए जाने की संभावना है। इससे पहले कल यानी गुरुवार को नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बाद आज इन्होंने पदभार भी संभाल लिया है।

More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए