01-12-2022, Thursday
अमरेली के प्रत्याशी परेश धानाणी ने साइकिल पर सवार होकर गैस सिलेंडर के साथ मतदान किया।
गुजरात विधानसभा 2022 चुनावो हेतु आज 89 बैठकों के लिए सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 788 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद होना शुरू हो गया है। मतदान करने के लिए लगभग सभी प्रत्याशी अलग अलग हथकंडे अपना रहे हैं ।ऐसा लगता है जैसे परोक्ष रूप से वे अपना आज भी प्रचार कर रहे हो। विसावदर भेसान की बैठक के कांग्रेस उम्मीदवार जहां बैल गाड़ी में बैठकर मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे ,वही अमरेली के कांग्रेस प्रत्याशी परेश धानानी अपने परिवार के साथ साइकिल पर सवार होकर साथ में गैस सिलेंडर लिए मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे। यू ऐसा लगा मानो उन्होंने मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं पर महंगाई और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों का मुद्दा परोक्ष रूप से सामने रखकर कांग्रेस को वोट देने कहा।
More Stories
मुख्यमंत्री के स्टाफ ने खाया समोसा! CID को सौंपी गई जांच, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी