19-04-22
अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म दसवीं में अपने अभिनय के लिए खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। उनके पिता अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म में उनके शानदार काम की जमकर तारीफ की है। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘अभिषेक, तुम मेरे उत्तराधिकारी होगे, बस कह दिया तो कह दिया!’
पिता से मिली तारीफ पर अब अभिषेक की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि दुनिया के लिए वह भले ही सुपरस्टार हैं लेकिन उनके लिए तो वह पिता ही हैं। अभिषेक ने कहा, ‘वह बिल्कुल किसी भी अन्य पिता की तरह ही हैं। लोग यह भूल जाते हैं कि दिन के अंत में वह एक सुपरस्टार नहीं बल्कि मेरे पिता होते हैं। मुझे उनके लिए कभी-कभी बुरा लगता है। वह कहते हैं कि वह क्या महसूस करते हैं इस पर कमेंट करने में कभी कभी खुद को रोकते हैं। ऐसा वह इसलिए करते हैं क्योंकि लोगों को यह न लगे कि वह पक्षपाती हो रहे हैं। उन्होंने जो मेरे लिए कहा वह उनके लिए बहुत ही मार्मिक था। मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा।’
बता दें कि फिल्म दसवीं को सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अभिषेक के अलावा निम्रत कौर और यामी गौतम ने भी काम किया है। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में निम्रत के काम की भी खूब तारीफ हो रही है। लोगों को मुख्यमंत्री के रूप में निभाया गया उनका रोल काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में निम्रत कौर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने हाथ से नोट लिखा और फूलों का गुलदस्ता भेजा था। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी।
More Stories
सैफ अली खान के परिवार की 15,000 करोड़ की संपत्ति पर सरकार का कब्ज़ा? कोर्ट ने हटाया स्टे, जानिए पूरी कहानी
इस हफ्ते OTT पर मनोरंजन की बारिश, दमदार थ्रिलर्स और नई कहानियों का होगा धमाल!
‘हमलावर चोरी के इरादे से नहीं, बल्कि हमला करने आया था..’ सैफ पर हमले को लेकर Kareena Kapoor Khan का खुलासा