भारत में कोरोना की स्थिति दिन ब दिन खराब होती नजर आ रही है। जिसके चलते भारत की मदद करने के लिए बहुत से देश सामने आए हैं। इसी के सन्दर्भ में ग्लोबल फार्मा कंपनी Pfizer ने भारत को 5 करोड़ से अधिक की दवाईयां व मदद भेजने का एलान किया है।
इसी के चलते Pfizer कंपनी के चेयरमैन Albert Bourla ने कहा कि, “हम इस महामारी की लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं, और हम भारत की मदद के लिए हम ये दवाइयाँ दान कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि देश भर के हर सार्वजनिक अस्पताल में हर कोविड-19 रोगी को मुफ्त में पफाइज़र दवाएँ उपलब्ध हों” ।।
More Stories
इजराइल ने ईरान पर किया पलटवार, लेकिन…नेतन्याहू के खिलाफ बिडेन ने खेला ये दांव!
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न, नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे
कानपुर में बुजुर्गों को जवान करने के नाम पर करोड़ों की ठगी: एक अनोखी धोखाधड़ी की कहानी