देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ द्वारकाधीश के दर्शन का लाभ लिया।
देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए इन दिनों गुजरात में है। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने द्वारका पहुंचकर जगत मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ उनकी माता कोकिला अंबानी और उनकी बहू राधिका मरचेंट के माता-पिता वीरेन मरचेंट और शैला मर्चेंट भी द्वारकाधीश के दर्शन के लिए पहुंचे।
इस मौके पर द्वारका के जगत मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया, जिसके दर्शन का भी अंबानी और मर्चेंट परिवार ने लाभ लिया। मुकेश अंबानी ने अपनी माता कोकिलाबेन के साथ जगत मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हुए सुख और समृद्धि की मंगल कामना की।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार