CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Tuesday, March 4   4:42:27

Allahabad University हुई बदनाम, Abhishek Gupta ने लगाए यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप

अलाहबाद विश्वविद्यालय भारत के सबसे पुराने आधुनिक विश्वविद्यालयों में से एक है। यह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित एक सार्वजनिक राज्य विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 23 सितंबर 1887 को संसद के एक अधिनियम द्वारा हुई थी। इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है। 4 दिन पहले अलाहबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ऑफिस से एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी जिसमें हम सुन सकते हैं की एक छात्र की कितनी बेरहमी से ragging की जा रही थी।

असल में यह छात्र का नाम अभिषेक गुप्ता है जो अलाहबाद विश्वविद्यालय से M.A. Hindi की पढ़ाई कर रहा है। उसने चीफ प्रॉक्टर के कार्यालय के अंदर मौजूद कर्मचारी पर मारपीट और रैगिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

रैगिंग का ऑडियो

एक ओर इस हरकत से नाराज़ छात्रों ने कैंपस के बाद विश्वविद्यालय गेट पर जमकर हंगामा किया और प्रयागराज के कर्नलगंज थाने का भी घेराव किया। छात्रों द्वारा विश्वविद्याल प्रशासन के कर्मचारियों पर FIR दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी गई है।  

वहीँ दूसरी ओर प्रशासन ने इस आरोप को स्वीकार करने से इंकार किया और उसी छात्र के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। पुलिस के पास दी गई शिकायत के मुताबिक, SSL Hostel में रह रहे अवैध रूप से छात्र का कब्जा हटवाया जा रहा था। जिसको लेकर कुछ लोगों ने सहायक अधीक्षक डॉक्टर अतुल नारायण सिंह को जान से मारने की धमकी दी। अभिषेक गुप्ता पर साजिश रचने का भी आरोप लगाया गया है।

इस आरोपों के खेल के बीच सच्चाई कहीं छिप गई है। सच क्या है उसका पता तो मुकदमा चलने के बाद ही चलेगा। पर आपको दें कि इस दौरान अभिषेक गुप्ता का साथ देते हुए X पर छात्रों ने और बाकी लोगों ने #RaggingByProfessorsInAU का नारे लगते हुए अपना विरोध दर्शाया है।

एक यूजर ने लिखा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह ने कुछ अन्य प्रोफेसर्स और कर्मचारियों के साथ मिलकर हॉस्टल में एक छात्र को बुरी तरह से मारा-पीटा। उसे जातिसूचक गालियां दी। विश्वविद्यालयों में छात्र पढ़ने आते हैं या गालियां सुनकर मार खाने?

https://twitter.com/OfficeOfCRSY/status/1753721015224701067?s=20

एक और यूजर ने लिखा कि
जहाँ आत्मा मर चुकी हो!
जहाँ नैतिकता ख़त्म हो चुकी हो!
जहाँ सत्ता के नशे मे चूर तानाशाह हो, वहां किसी भी प्रकार के न्याय की उम्मीद करना हि बेमानी है!!
छात्र अभिषेक गुप्ता को न्याय कब मिलेगा!

इन सबके बीच अभिषेक गुप्ता को न्याय मिलेगा या नहीं, या वह खुद अपराधी है ऐसे अनेक सवाल सबके मन में हैं। यह केस और भी ऐसे ragging के मामलों को सामने लाने की कड़ी बन चूका है।