शाहरुख खान ने अपने सुरक्षा कवच को और मजबूत किया।
सलमानखान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हाल ही में हुई फायरिंग के बाद बॉलीवुड स्टार्स में भय का माहौल है।सुपरस्टार शाहरुख खान भी इस भय से मुक्त नही है।उन्होंने अपने सुरक्षा कवच के घेरे को और भी मजबूत बनाया है।
आईपीएल मैच के चलते वे चार दिन कोलकाता में थे।जब वे वहां से निकले तो उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स का पूरा काफिला था।एयरपोर्ट पर भी विविआईपी ट्रीटमेंट की जगह तुरंत ही सारी औपचारिकताएं निपटा दी गई।
गैलेक्सी अपार्टमेंट से मन्नत ज्यादा दूर न होने के कारण सुरक्षा के मद्दे नजर उनके घर मन्नत के बाहर भी भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए पुलिस सज्ज है।

More Stories
हिंसा नहीं, विकास और एकता ही सच्चा समाधान!
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार में धमाका ; हत्या की साजिश या हादसा?
ऑपरेशन ब्रह्म: भारत की एक रणनीतिक सफलता और म्यांमार से संबंधों का नया दौर