16 Feb Vadodara: चीन और ब्रिटेन के बाद अब साउथ अफ्रीका और ब्राजील वाले कोरोना की भी भारत में एंट्री हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है कि साउथ अफ्रीका से लौटे 4 लोगों में कोरोना वायरस का साउथ अफ्रीकी स्ट्रेन पाया गया है, जबकि ब्राजील वेरिएंट की भी एंट्री फरवरी के पहले सप्ताह में हो चुकी है। भार्गव ने मंगलवार को बताया कि सभी यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
More Stories
7 मई को बजेगा युद्ध का सायरन ; देशभर में मॉक ड्रिल का महासंग्राम…….यहाँ चेक करें अपने शहर का नाम
दुल्हन का ज़रूरी सामान: सगाई से शादी तक, हर पल के लिए ऐसे रहें तैयार!
मां का ‘ Unconventional’ तोहफा: गौतमी कपूर बेटी को क्यों देना चाहती थीं सेक्स टॉय?