दक्षिण अफ्रीका ने केएल राहुल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर सीरीज में दमदार वापसी की है। जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले भारत ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में 113 रन से धमाकेदार जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग टेस्ट जीतने के बाद पहली टेस्ट टीम बन गई है, जिसने भारत के खिलाफ दो बार 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की हो।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार 2007 में केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में 211/5 रन बनाकर मैच जीता था। वहीं दूसरी बार टीम ने 2022 में जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 243/3 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में खेला गया। मैच के चौथे दिन यानि 6 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया। एक दिलचस्प वाकया ये भी है कि 15 साल पहले भी दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 जनवरी को मात दी थी। 2007 में केपटाउन में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने शिकस्त दी थी। ये मैच 2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच खेला गया था। मुकाबले के आखिरी दिन यानी 6 जनवरी को भारत ने ये मैच गंवाया था।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल