इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) का Aditya-L1 स्पेसक्राफ्ट के लिए आज बेहद अहम दिन माना जा रहा है। आज Aditya-L1 125 दिनों में 15 लाख Km का सफर तय करने के बाद सन-अर्थ लैग्रेंज पॉइंट 1 (L1) तक पहुंच जाएगा। आज शाम लगभग 4 बजे इसके हेलो ऑर्बिट में पहुंचने की उम्मीद है।
स्पेसक्राफ्ट में 440N लिक्विड अपोजी मोटर (LAM) लगी है जिसकी मदद से Aditya-L1 को हेलो ऑर्बिट में इंसर्ट किया जाएगा। यह मोटर इसरो के मार्स ऑर्बिटर मिशन (MOM) में इस्तेमाल की गई मोटर के समान है। इसके अलावा, आदित्य-L1 में आठ 22N थ्रस्टर और चार 10N थ्रस्टर हैं, जो इसके ओरिएंटेशन और ऑर्बिट को कंट्रोल करने के लिए जरूरी हैं।
ये भी पढ़ें – आदित्य L1 ने खींचीं सूर्य की पहली फुल डिस्क तस्वीरें
L1 अंतरिक्ष में एक अनोखा स्थान है जहां पृथ्वी और सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्तियां संतुलित होती हैं। हालांकि, L1 तक पहुंचना और स्पेसक्राफ्ट को इस ऑर्बिट में बनाए रखना कॉम्प्लेक्स टास्क है। L1 का ऑर्बिटल पीरियड लगभग 177.86 दिन है।

More Stories
कल आने वाला है 10th का रिजल्ट, इस व्हाट्सएप नंबर पर भी जान सकतें हैं परिणाम
ऑपरेशन सिंदूर: 18 एयरपोर्ट बंद, 430 उड़ानें रद्द, पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत की पूरी तैयारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, बम-डॉग स्क्वॉड मौके पर