भारत का इकलौता सोलर मिशन आदित्य L1 6 अपनी यात्रा के सबसे कठिन पड़ाव में है। इसके हेलो ऑर्बिट में एंट्री करने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। उम्मीद है कि यह 6 जनवरी को अपनी तय जगह, यानी लैगरेंज पॉइंट पर पहुंच जाएगा, जो धरती से 15 लाख किमी दूर है।
लैगरेंज पॉइंट में एंट्री, इस मिशन का सबसे कठिन फेज है। इसके लिए सटीक नेविगेशन और कंट्रोल की जरूरत होगी। आदित्य L1 को हेलो ऑर्बिट में एंट्री करने के लिए अपनी ट्रेजेक्ट्री और वेलोसिटी को बनाए रखना जरूरी होगा।
ये भी पढ़ें – Aditya L1: भारत के सौर मिशन आदित्य एल1 ने ली सेल्फी, इसरो ने सोशल मीडिया पर साझा की अद्भुत तस्वीर
आदित्य L1 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SHAR) से सूर्य की स्टडी के लिए लॉन्च किया गया था। 23 दिसंबर को ही इसरो प्रमुख के सोमनाथ ने जानकारी दी थी कि आदित्य L1 किस वक्त अपनी नियत जगह पहुंचेगा, इसकी घोषणा सही समय पर की जाएगी।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार