आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा में 120 सीट जीतने का दावा कर रही है,लेकिन पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता दोनों ही दलबदल में लगे हुए हैं ।सोमवार को करीब एक सौ आप नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये।गुजरात भाजपा के प्रदेश कार्यालय श्रीकमलम पर सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी के करीब एक सौ नेता और कार्यकर्ता पहुंचे।प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन झडफिया, महामंत्री प्रदीपसिंह वाघेला की मौजूदगी में इन सभी ने केसरिया खेस धारण कर लिया। इससे पहले आप के युवा अध्यक्ष महिपत सिंह चावडा, सूरत जिला अध्यक्ष बटुक भाई तथा दो दिन पहले ही आणंद जिले के एक दर्जन पदाधिकारियों ने आप से सामूहिक इस्तीफा दे दिया था।
More Stories
2.5 करोड़ दहेज और 11 लाख की जूते चुराई! वायरल वीडियो ने खड़ा किया सवालों का तूफान
गुजरात में 6,000 करोड़ का महाघोटाला: क्रिकेटर्स से लेकर रिटायर्ड अफसर तक फंसे, CEO फरार
एक शाम अन्नू कपूर के नाम, वडोदरा में होने जा रही LIVE अंताक्षरी