आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा में 120 सीट जीतने का दावा कर रही है,लेकिन पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता दोनों ही दलबदल में लगे हुए हैं ।सोमवार को करीब एक सौ आप नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये।गुजरात भाजपा के प्रदेश कार्यालय श्रीकमलम पर सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी के करीब एक सौ नेता और कार्यकर्ता पहुंचे।प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन झडफिया, महामंत्री प्रदीपसिंह वाघेला की मौजूदगी में इन सभी ने केसरिया खेस धारण कर लिया। इससे पहले आप के युवा अध्यक्ष महिपत सिंह चावडा, सूरत जिला अध्यक्ष बटुक भाई तथा दो दिन पहले ही आणंद जिले के एक दर्जन पदाधिकारियों ने आप से सामूहिक इस्तीफा दे दिया था।
More Stories
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया