CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 23   6:23:27

भोपाल के मंत्रालय वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं 60 दमकलें, CM ने दिया जांच का आदेश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। तेज हवा होने की वजह से आग देखते ही देखते चौथी मंजिल से छठवीं मंजिल तक फैल गई। आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मचारियों द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। इस आग में झुलसने से दो कर्मचारी घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पांच कर्मचारी अब भी वहीं फंसे हुए हैं।

घंटों से धधक रही आग को बुझाने में भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 60 से ज्यादा दमकलें प्रयास कर रही हैं। इसके अलावा इंदौर और पीथमपुर से भी दमकलें आ रही हैं। आग की वजह से जरूरी दस्तावेज भी जलकर खाख हो गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए हैं।

इस घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र (जीतू) पटवारी का कहना है, ”इससे पहले वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन और अन्य मंत्रालयों में चार बार आग लगी, क्या कारण था? दोषी कौन है? तबाही का पैमाना क्या है?” कुछ भी सामने नहीं आया, कोई डेटा नहीं…भारत में अक्सर मध्य प्रदेश के मंत्रालयों में ही आग क्यों लगती है?”