22 Mar. Vadodara: लोग पैसा कमाने के लिए नए-नए तौर तरीके आजमाते हैं, या यो नया व्यवसाय नए आइडियाज़ के साथ शुरू करते हैं। ऐसा ही एक आइडिया ढूंढ निकाला अमेरिका के माइक फार्मर ने।
माइक फार्मर 48 साल के हैं और ‘उल्कापिंड डीलर’ के नाम से जाने जाते हैं। माई आकाश से धरती पर गिरने वाले उल्कापिंडों को एकत्रित करते हैं और फिर सही दाम मिलने पर उन्हें बेच देते हैं। एस्ट्रोनॉमर्स से लेकर सुपर रिच लोग माइक के ग्राहक हैं।
लेकिन यह सुनने में जितना आसान लग रहा है उतना आसान है नहीं
उल्का पिंड की तलाश में माइक फार्मर को कई तरह के खतरों से भी सामना करना पड़ता है। यही नहीं उल्का पिंडों को खोजने के लिए उन्हें काफी गुणा भाग भी करना पड़ता है।
माइक का कहना है कि उन्हें एडवेंचर पसंद है और इस काम में उन्हें मजा भी आता है। साथी माइक उल्कापिंड की खरीदारी भी करते हैं फिर उचित दाम मिलने पर उन्हें बेच देते हैं।
एक बार माइक ने मोरक्को से एक बड़ा मून रॉक ख़रीदा, तब उन्हें उस पत्थर की असलियत नहीं पता थी। और बाद में वही मूनरॉक करीब 7 करोड़ 32 लाख रुपए में बिका था। इसके बाद माइक ने इस व्यवसाय में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल